logo

लाइब्रेरी में बंद वाइ - फाई (WIFI) और पेयजल की समस्या को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में सैकड़ो की संख्या में छात्र - छात्राएं लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ते हैं , लेकिन पिछले एक सप्ताह से विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी में वाइ - फाइ (WIFI) की सुविधा बंद हैं आज एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष आदित्य शुक्ल के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति महोदया से मिलकर लाइब्रेरी में वाई - फाइ (WIFI) बंद होने एवं पेयजल की समस्या को लेकर अपनी समस्याएं बताई आदित्य शुक्ल ने कहा सेमेस्टर की परीक्षाओं के चलते सैकड़ो की संख्या में छात्र लाइब्रेरी आकर पढ़ रहे हैं ऐसे में उन्हें पीने योग्य पानी न मिलना एवं इंटरनेट जैसी मुलभुत सुविधाएं नहीं मिलने से छात्र परेशान हैं , जिम्मेदारी व्यक्तियों से बात करने पर सभी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे , इसी कारण सीधे कुलपति महोदया से मिलकर छात्रों की परशानियों के बारे में अवगत कराया गया |से अवगत कराया गया माननीया कुलपति महोदया ने आश्वासन दिया शीघ्र यह समस्याओं को दूर करा दिया जायेगा इस दौरान आदित्य शुक्ल , रिशु दुबे, शिवम यादव, राजवीर सिंह , ऋषभ सिंह, आदित्य किरण आदि मौजूद रहे।

0
4 views